Tuesday, January 31, 2017

Reservation pros and cons in India

आरक्षण एक समस्या है या नहीं भारत में ?

आरक्षण : ये भारत में एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका मुख्य मकसद था जो गरीब लोग हैं उनको उनका अधिकार मिल सके सरकारी नौकरी में जिस से वो बर्षो से बंचित थे |
आरक्षण के मुख्य सूत्र धार भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी हैं जिन्होंने उन लोगों के हक़ की लड़ाई लड़ी और सफल भी हुए जो बर्षो से गरीब भरी ज़िन्दगी जी रहे थे |
लेकिन पिछले ६० बर्षो से इस प्रक्रिया के दो अलग अलग पहलु बन चुके हैं |
आज बर्षो बाद इस प्रक्रिया को बदलने का समय आ चुका है |
मेरा अपना विचार है के अब आरक्षण को जाति के आधार पर न रखकर इसे अब आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए आधार बनाकर लागू करना चाहिए |
थोड़ा समय काम होने की वजह से अभी मैं ये लेख यही समाप्त कर रहा हूं|
बहुत जल्द ही मैं अपना जो निजी विचार है वो आपके साथ जल्द ही साझा करूँगा
आप सभी अपना क्या क्या विचार है शेयर जरूर करें

1 comment: