Tuesday, January 31, 2017

What are the reasons for increasing rape cases in India?

हेल्लो दोस्तों सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार,
आज मैं अपने कुछ विचार आपके साथ साझा करना चाहता हूं जो की महिलाओ से जुड़ा हुआ है |
जैसा कि हम सब इस बात से भलीभांति परिचित है कि हमारे चारो तरफ आज एक ऐसा माहौल बन चुका है कि हर रोज़ कही न कही किसी न किसी देश के कोने में हर रोज ऐसे ख़बरें सुनते हैं कि आज यहाँ बलात्कार हुआ वह बलात्कार हुआ और हम सब ये सब किसी अख़बार या टीवी में देख कर थोड़ी देर के लिए उसके बारे में सोचते हैं और उन लोगों को कोसते हैं जिन्होंने ये काम किया है |
उसके बाद हम सब अपने अपने काम काज़ में व्यस्त हो जाते हैं और कुछ ही दिन में उस खबर को भूल जाते हैं |
हक़ीक़त तो ये है कि कही न कही उस से हम सबकी ज़िन्दगी जुडी हुयी है आखिर कौन है वो लोग जो महिलाओ को बस एक बस्तु के तौर पर देखते हैं उनकी इज्जत के साथ खेलते हैं ?
वो सब हम ही हैं हाँ ये बात सच है |
हम सब जब भी किसी लड़की या महिला को देखते हैं तो उनपर कुछ न कुछ बोलते हैं क्या आप जानते हैं कि हम जिस लड़की या महिला के बारे में ये सब सोचते हैं वो भी किसी कि बहन है बेटी है बीवी है |
एक बार खुद सोचो अगर कोई हमारी बहन या बेटी के बारे में ये सब बोले जो हम दुसरो की बहन बेटियों के बारे में बोलते हैं तो मैं दावे के साथ बोल सकता हूं हमारा खून खोल जाता है क्यों ?
क्योंकि वो हमारी बहन या बेटी के साथ हुआ है |
अगर बदलना है तो हम सबको खुद से शुरुआत करनी होगी खुद कि गन्दी सोच बदलनी होगी महिलाओ के प्रति |
अगर किसी को बदलना है किसी कि सोच को बदलना है तो खुद कि सोच बदलनी होगी |
जबतक हम खुद को नहीं बदल सकते तो किसी को क्या बदलेंगे ?
हम सब सोच कर रह जाते हैं कि ये काम सरकार का है हमने सरकार किस लिए चुनी है लेकिन ये एक बहुत ही गलत धारणा है | जो लोग ये घिनोना अपराध करते हैं वो हम सबके बीच में ही हैं |
हम सरकार से क्यों उम्मीद लगाए बैठे हैं जिसके अंदर खुद ऐसे लोग हैं जो ऐसे काम करते हैं |
कुछ हमारे देश के नेता सिर्फ लड़कियो को कोसते हैं कि उन्होंने ऐसे कपडे क्यों पहने वैसे क्यों पहने ?
अरे साहब कपड़ो को बदलने से नहीं अपनी सोच बदलने से ये देश बदलेगा |
हमारे देश मुद्दे तो बहुत हैं जिन पर हम सब को खुलकर बहश करनी चाहिए लेकिन  आज सबसे बड़ा मुद्दा है तो वो है महिलाओ कि इज्जत का सवाल |
अगर महिलाये न होती तो हम सब न होते शायद ये संसार न होता जिन्होंने इस दुनिया को बनाया है आज हम उनकी ही इज्जत करना भूल गए हैं |
अगर आपको भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ना है तो भी एक महिला के बिना आप नहीं बढ़ सकते वो महिला माँ के रूप में पत्नी के रूप में या बहन के रूप में कही न कही आपकी ज़िन्दगी में सफल होने में योगदान देती है |
इसीलिए बस इतना ही कहूंगा महिलाओ कि इज्जत करें वो अपने परिवार कि हो या दूसरे परिवार कि और किसी को सीख देने से पहले खुद को बदले अपनी सोच बदलें क्योंकि जब तक हम खुद को नहीं बदल सकते तो कुछ नहीं बदल सकते |
और आगे से किसी भी लड़की के बारे में कुछ बोलने से पहले एक बार सोचें कि उसकी जगह आपकी बहन को कोई कुछ बोले तो आपको कैसा लगेगा ?

आशा करता हूं कि आप सभी को इसे पड़कर शायद ये महसूस हुआ होगा कि अब समय आ गया इस देश को बदलने के लिए और उससे पहले अपनी सोच को  |अगर आप लोग अपने विचार साझा करना चाहते हैं तो कमैंट्स बॉक्स में कमैंट्स करें

आप सभी का बहुत बहुत धन्यबाद 

Reservation pros and cons in India

आरक्षण एक समस्या है या नहीं भारत में ?

आरक्षण : ये भारत में एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका मुख्य मकसद था जो गरीब लोग हैं उनको उनका अधिकार मिल सके सरकारी नौकरी में जिस से वो बर्षो से बंचित थे |
आरक्षण के मुख्य सूत्र धार भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी हैं जिन्होंने उन लोगों के हक़ की लड़ाई लड़ी और सफल भी हुए जो बर्षो से गरीब भरी ज़िन्दगी जी रहे थे |
लेकिन पिछले ६० बर्षो से इस प्रक्रिया के दो अलग अलग पहलु बन चुके हैं |
आज बर्षो बाद इस प्रक्रिया को बदलने का समय आ चुका है |
मेरा अपना विचार है के अब आरक्षण को जाति के आधार पर न रखकर इसे अब आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए आधार बनाकर लागू करना चाहिए |
थोड़ा समय काम होने की वजह से अभी मैं ये लेख यही समाप्त कर रहा हूं|
बहुत जल्द ही मैं अपना जो निजी विचार है वो आपके साथ जल्द ही साझा करूँगा
आप सभी अपना क्या क्या विचार है शेयर जरूर करें